हाल ही में बिहार सरकार द्वारा जमीन का सर्वे कराया जा रहा है। जिसमें राज्य के सभी जमीनों का सर्वे होगा। यह सर्वे बिहार के सभी जिलों में कराया जाएगा। यह सर्वे बिहार भूमि कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा जो कि हरेक अनुमंडल या गांव में कैंप लगाकर जमीन का सर्वे करेंगे।
इसमें अपना जमीन सर्वे करने के लिए बहुत सारे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जैसे कि आधार कार्ड, जमीन की रजिस्ट्री वाला कागज, खाता, खेसरा और खतियान और भी बहुत ज्यादा जरुरत पड़ेंगे। लेकिन आज हम आपको बताएंगे की आप घर बैठे कैसे अपने जमीन का खाता खेसरा और खतियान देख सकते हैं। क्योंकि यह तीनों डॉक्यूमेंट की जरूरत हमेशा पड़ती है।
खाता, खेसरा और खतियान
अब आप अपने जमीन के दस्तावेज़ों जैसे की खाता, खेसरा और खतियान देखने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं तो अब आपको दफ्तरों के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही आप अपने खाता, खेसरा और खतियान की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यहां हम आपको आसान तरीके से बताएंगे कि कैसे आप अपनी जमीन का पूरा रिकॉर्ड मिनटों में देख सकते हैं।
Bihar khata khesra और khatiyan जमीन मालिकों के लिए एक अहम दस्तावेज है जिससे पता चलता है कि यहां जमीन कहां और किस पत्ते पर हैं इसके साथ ही इससे पता चलता है की जमीन किसके नाम से है। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने Bihar Bhumi Portal नाम से एक वेबसाइट लांच की है जहां पर आप आसानी से अपना खाता खेसरा खतियान और अपने जमीन का पूरा रिकॉर्ड देख सकते हैं।
Bihar Bhumi का उद्देश्य
सरकार द्वारा इस पोर्टल को लॉन्च करने का उद्देश्य आम जनता को राहत देना है ताकि इस डॉक्यूमेंट को निकालने के लिए आम लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर में काटना पड़े ताकि वह आसानी से अपना खाता खेसरा और खतियान कहीं से निकल सके इसके साथ ही अपने जमीन का सारा रिकॉर्ड देख सके।
Bihar khata khesra, khatiyan कैसे देखें?
अगर आप भी अपने जमीन का khata khesra और khatiyan देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए जानकारी को पढ़ कर अपना खाता खेसरा और खतियान देख सकते हैं।
- अपने जमीन का खाता खेसरा और खतियान देखने के लिए सबसे पहले आपको बिहार भूमि की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने खाता, खेसरा और खतियान का लिंक दिखेगा। जो भी आप देखना चाहते हैं उसे पर क्लिक करना होगा जैसे कि आप अपना खाता खेसरा देखना चाहते हैं तो आपको खाता खेसरा पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको अपना जिला और आंचल चयनित करना होगा।
- इसके बाद उसे जिले की जानकारी आपके सामने आएगी अब उसमें आपको अपने जमीन का खाता और खेसरा नंबर डालना होगा
- अपने जमीन का खाता और किस नंबर डालने के बाद आपके सामने आपकी जमीन के साथ रिकॉर्ड सामने आ जाए। जिसे आप प्रिंट करा कर भविष्य के लिए रख सकते हैं।