Nepal India UPI: भारतीय यूपीआई का डंका पूरी दुनिया में बच चुका है यूपीआई से आप किसी को भी कुछ ही सेकंड में रियल टाइम पेमेंट के साथ पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या यूपीआई की मदद से कुछ ही सेकंड में अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं ।
यूपीआई चलाने के लिए भारत में बहुत सारे ऐप है जैसे कि फोन पर गूगल पर पेटीएम आदि सारे ऐप है, जिससे आप financial transactions कर सकते हैं हाल ही में भारत सरकार ने यूपीआई को Singapore में लॉन्च किया है जिससे सिंगापुर में रह रहे भारतीय आसानी से यूपीए की मदद से अपना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं साथ ही इंडिया से जाने वाली tourist भी वहां पर यूपीआई की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
भारतीयों के लिए खुशखबरी, नेपाल में होने जा रहा है UPI लॉन्च
नेपाल में रह रहे भारतीय और वहां घूमने जाने वाले tourist के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब नेपाल में भी यूपीआई लांच होने जा रहा है जिससे भारतीय आसानी से फोन पे, गूगल पे, पेटीएम की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए कुछ ही सेकंड लगेंगे और पैसे आपके बैंक से जिस अकाउंट में भेजना चाहते हैं उस अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
