Jammu Kashmir Budget 2023-24: सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर कि साल 2023-24 की बजट की घोषणा कर दी है। सरकार इस बजट की राशि को जम्मू कश्मीर के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और वहां के लोकल व्यवसायियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के काम में लगाएगी।
साथ ही सरकार यह पैसा वहां के मजदूरों को रोजगार देने में भी लगाएगी। सरकार इस स्पेशल बजट से वहां के infrastructure को इस तरह बनाना चाहती है ताकि इससे वहां आने वाले टूरिस्टओं की संख्या बढे और इससे वहां के लोकल लोगों को फायदा पहुंचे।
जम्मू कश्मीर का बजट 14.5 बिलीयन डॉलर
भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर को स्पेशल बजट के तहत 14.5 बिलियन डॉलर की राशि दी है। अगर इस बजट को भारतीय रुपए में देखे तो यह लगभग 118500 करोड रुपए होता है।
पाकिस्तान द्वारा IMF से मांगी भीख का दोगुना
भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की बजट की घोषणा की है जिसकी टोटल राशि 14.5 बिलियन डॉलर है। और वही बात करें पाकिस्तान द्वारा IMF से मांगी भीख का वह लगभग 7 billion-dollar है इसका साफ मतलब यह है कि भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर की बजट, पाकिस्तान द्वारा मांगे गए भीख का 2 गुना से भी ज्यादा है।
