Master Chef India Winner: कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया सिजन 7, लगभग 2 महीने sonytv पर प्रसारित होने के बाद खत्म हो चुका है। साथ ही असम के नयनज्योति सैकिया सृजन 7 के विजेता बने।
रियलिटी शो के जज रणवीर बराड़, विकास खन्ना और गरिमा अरोड़ा ने असम के नयनज्योति सैकिया सृजन को इस सिजन का विजेता घोषित किया। साथ ही मास्टरशेफ इंडिया के 2 उपविजेता के नाम भी घोषित किए गए। जिसमे सरमाह को फर्स्ट रनरअप और सुवर्णा बागुल को सेकंड रनर अप घोषित किया गया।
नयनज्योति सैकिया मिले इतने लाख रुपए
मास्टरशेफ इंडिया के विजेता नयनज्योति सैकिया को ट्रॉफी के साथ गोल्डन शेफ का कोट इनाम के तौर पर दिया गया। साथ ही नयनज्योति सैकिया को 25 लाख का चेक भी दिया गया।
उपविजेताओं को मिले इतने लाख रूपए
नयनज्योति सैकिया ने मास्टरशेफ इंडिया, सिजन 7 के ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। साथ ही उपविजेता सांता सरमाह को 5 लाख रुपए और सुवर्णा बागुल को को भी 5 लाख रुपए का चेक दिया गया।
