CSK: एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग ने 3 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराकर टीम ने अपनी पहली जीत चेन्नई सुपर किंग के नाम की ।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग ने लखनऊ सुपर जेंट्स को 12 रनों से हराकर जीत अपने नाम की। Chennai ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाए साथ ही टीम ने 7 विकेट गवाएं। लखनऊ सुपर जेंट्स 217 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवर 7 विकेट गवांकर टीम ने 205 रन बनाए साथ ही लखनऊ को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड और मोईन अली ने अच्छी पारी खेली लेकिन चेन्नई की बॉलिंग की तरफ से खराब परफॉर्मेंस देखने को मिला चेन्नई की बॉलर ने 20 over में 13 वाइट और 3 नो बॉल फेंके।
धोनी ने दी कप्तानी छोड़ने की धमकी
चेन्नई की bowler की तरफ से काफी खराब परफॉर्मेंस देखने को मिली, चेन्नई की तरफ से तुषार पांड़े ने काफी नो बाँल और वाइट फेंके। टीम की तरफ से टोटल 20 ओवर में 13 वाइट और तीन नो बाँल फेंके गए। मैच के बाद जब धोनी से इस बारे में बात की गई तब धोनी ने कहा कि हमने वाइट बॉल और no ball नहीं देखना चाहिए साथ ही धोनी ने यह भी कहा कि नहीं तो उन्हें दूसरे कप्तान के नेतृत्व में खेलना होगा यह मेरी दूसरी वार्निंग है नहीं तो मैं चला जाऊंगा।
धोनी ने आईपीएल में बनाए 5000 रन
एम एस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपरजाइंट्स जेंट्स के बीच हुए मैच में अपने 5000 रन पूरे कर लिए , धोनी ने 3 बॉल मे 12 रन बनाकर अपने 5000 रन के सफर को पूरा कर लिया। धोनी ने 3 बॉल में 2 छक्के लगाए ।
