Patna Fire: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को आग लग गई। राजधानी पटना में यह हादसा शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पङने वाले अस्पताल एलएनजेपी के नजदीक हुआ। वहां के नजदीकी लोगों का कहना है कि यह आग गुरुवार यानी आज के दिन 6 अप्रैल को लगभग 12:00 से 01:00 बजे लगी। इस आग में 100 से ज्यादा झोपड़िया जलकर राख हो गए।
आग लगने के कुछ समय बाद दमकल टीम को सूचना दी गई। दमकल टीम ने 20 से ज्यादा गाड़ियों के साथ 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया।
15 से ज्यादा सिलेंडर फटे
स्थानीय निवासियों का कहना है कि आग लगने के कुछ देर बाद ही लगातार 15 से ज्यादा सिलेंडर फटे, सिलेंडर फटने के बाद आग ने और भी ज्यादा विकराल रूप धारण कर लिया मौके पर पहुंची दमकल टीम के अनुसार दमकल टीम को 2:00 बजे आग लगने की सूचना मिली और टीम ने 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया।
आग लगने के कारण कुछ व्यक्ति के झुलसने की खबर आ रही है साथ में माल-जाल के नुकसान की भी खबर आ रही है
