Enforcement Directorate: आपने कहीं ना कहीं यह सुना होगा कि नकली पुलिसकर्मी चेकिंग करते हुए या घूस लेते हुए पकड़ा गया है और यह भी सुनते होंगे कि नकली टीटी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक करते हुए पकड़ा गया है। हाल ही में इन सबसे मिलते-जलती एक घटना सामने आई हैं।
यह घटना पुलिस या रेलवे टीटी से जुड़ी हुई नहीं है बल्कि इंडिया के ED (Enforcement Directorate) ऑफिशियल से जुड़ी हुई है। Enforcement Directorate पैसे से जुड़ी लेनदेन पर नजर रखती है और इसको लेकर रेड करती है।
इसी को लेकर यह खबर आई की कुछ नकली ED अफसर मथुरा के एक ट्रेंडर के घर में अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 की तरह Raid करने पहुंचे गए।
नकली अफसर ने नकली वारंट का पेपर दिखाकर ट्रेडर्स के घर में raid करने की कोशिश की, इसके बाद ट्रेडर्स को इन पेपर और अफसर पर सक होने लगा इसके बाद ट्रेंडर उन सभी पर चिल्लाने लगा और घर से बाहर जाने के लिए बोल दिया। इसके बाद नकली आईडी अफसर वहां से नौ दो ग्यारह होंगे। यह पूरी घटना वहां पर लगे एक सीसीटीवी में कैप्चर हो गई।
इस घटना की जानकारी ट्रेंडर द्वारा पुलिस को दी जाने के बाद पुलिस ने इससे जुड़े घटना के ऊपर FIR रजिस्टर कर लिए हैं और इस पर जांच जारी है।