हाल ही में भारत की लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज के दाम बढ़ा दिए हैं इसके साथ ही JIO ने भी अपने नाम बढ़ा दिए हैं। इंडिया में जिओ के सबसे ज्यादा यूजर है। जो की जिओ के सिम का उपयोग करते हैं।
हाल ही में जियो ने अपना 5G लांच किया था जिसके बाद ज्यादातर युवा जिओ का 5G कम दामों में उपयोग करते हैं लेकिन जिओ ने अपने रिचार्ज प्लान बढ़ा दिए जिससे अब युवाओं को रिचार्ज करने में दिक्कत होती है लेकिन इससे पहले जिओ द्वारा 395 में 84 दिन का प्लान लॉन्च किया गया था जो की काफी फायदेमंद था और ज्यादातर लोग यही अपना रिचार्ज करते थे।
395 के प्लान में 84 दिन की वैधता
जियो द्वारा अपने 5G प्लान के तहत अपने यूजर को 395 में 84 दिन की वैधता दी जाती थी। जिसमें यूजर को 6 जीबी डाटा दिया जाता था इसके साथ ही जिसके पास 5G फोन है वह अनलिमिटेड डाटा यूज कर सकता है। इसके साथ ही इस प्लान के साथ उपयोगकर्ता को 100 एसएमएस प्रतिदिन दिया जाता था। जिससे उपयोगकर्ता 1 दिन में 100 एसएमएस किसी को भेज सकता था।
दूसरे 5G प्लान के मुकाबले यह काफी सस्ता था
जियो द्वारा दिया गया ₹395 में 84 दिन की वैधता वाले प्लान, किसी भी दूसरे रिचार्ज प्लान के मुकाबले यह 5G प्लान काफी सस्ता था। इस रिचार्ज प्लान में यूजर को ₹395 में 84 दिन की वैधता मिल जाती थी। वही किसी दूसरे 5G प्लान के बारे में बात करें तो यूजर को इसी 5G प्लान 84 दिन के लिए रिचार्ज करने के लिए कम से कम ₹650 सो रुपए देने पड़ते थे।
84 दिन के 5G प्लान के लिए अब यूजर को कितने रुपए देने पड़ते हैं।
जिओ के जो भी यूजर है उन्हें अब 84 दिन के 5G प्लान के लिए 859 रुपए देने पड़ते हैं। जो कि 395 वाले 5G प्लान के मुकाबले दुगुना महंगा है।
लेकिन हमारे पाठकों को चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे 395 में 84 दिन की वैधता वाले 5G प्लान का रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आप भी इस 5G प्लान का रिचार्ज करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर आप अपना 5G प्लेन कम पैसे में रिचार्ज कर सकते हैं।
जिओ का 84 दिन की वैधता वाले ₹395 का प्लान ऐसे रिचार्ज करें
अगर आप भी कम पैसे वाले 5G प्लान का रिचार्ज करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं हम आपको बताएंगे कि आप कैसे जियो का सबसे कम पैसे वाला ₹395 के प्लान में 84 दिन की वैधता वाला प्लान कैसे रिचार्ज कर सकते हैं।
- जियो का 84 दिन की वैधता वाले 5G प्लान को रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको क्रोम ओपन कर लेना होगा।
- उसने माय जियो सर्च करके, जिओ के ऑफिसियल वेबसाइट खोल लेना है।
- वहां पर अपने जियो मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपको सेटिंग में जाना है।
- सेटिंग में जाने के बाद आपको सर्विस सेटिंग पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आएगी उसमें से आपको Tariff protection पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने जिओ का 395 में 84 दिन की वैधता वाले 5G प्लान सामने आ जाएगा जिसे आप रिचार्ज कर सकते हैं।