राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Rajasthan Ration Card Online Apply | How To Fill New Ration card Form On New E-mitra Rajasthan in Hindi | राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई | Rajasthan new ration card form in hindi | ration card form pdf hindi rajasthan
Rajasthan Ration Card एक दस्तावेज है जिनके माध्यम से हम सरकार द्वारा जारी की गई राशन बहुत ही कम दाम पर खरीदते हैं ।हर राज्य सरकार अपने अपने सुविधा के अनुसार राशन कार्ड उपलब्ध कराते हैं । तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे राजस्थान राशन कार्ड 2021 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
rajasthan ration card online apply
Ration Card जो कि एक अहम दस्तावेज है, जिसके माध्यम से हम राशन बहुत ही कम दम मे ले पाते हैं यह एक तरह का ID PROOF है भारतीय होने का । हाल ही में भारत सरकार ने वन नेशन वन राशन योजना की घोषणा की है इस योजना का मकसद यह है कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी अन्य राज्य से किसी दूसरे आज में जाता है तो वे वहां भी राशन उठा सकते हैं। लेकिन राशन उठाने के लिए Ration Card होना बहुत जरूरी है। इसलिए हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि आप घर बैठे हुए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं।
UP RATION CARD APPLICATION FORM
राजस्थान सरकार राजस्थान लोगों को राशन कार्ड इसलिए मुहैया कराती है ताकि वे राशन बहुत ही कम दामों पर खरीद सके और अपना जीवन यापन कर सके ज्यादा तर यह देखा जाता है कि गरीब लोग के पास पैसे नहीं होते हैं वह सही से भोजन भी नहीं कर पाते हैं । इसलिए राजस्थान सरकार लोगो को राशन कार्ड उपलब्ध कराती है ताकि राजस्थान के लोग आसानी से राशन खरीद कर अपना पेट भर सके वह भी सस्ते दामों पर। राजस्थान के सभी लोग राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर अपना राशन कार्ड बना सकते हैं। राजस्थान के जिन लोगों का उम्र 18 वर्ष से ऊपर है वह RAJASTHAN RATION CARD APPLICATION FORM 2021 भर सकते हैं ।

Key Points of Rajasthan Ration Card
Scheme | Rajasthan Ration Card |
Department | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग |
Beneficiary | Citizens of Rajasthan |
Application | Available |
Objective | To provide food items at subsidized rates |
Status | Active |
Type of Scheme | Rajasthan Govt. Scheme |
Official Website | emitra.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Card Scheme 2021
राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार
राजस्थान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने चार प्रकार के राशन कार्ड जारी किये है। इसमें पात्रता के अनुसार अलग-अलग राशन कार्ड हितग्राहियों को दिया जाता है। राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार कुछ इस तरह है –
- APL Ration Card (Above Poverty Line) – यह राशन कार्ड उन परिवार को दी जाती हैं जो कि गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं ।
- BPL Ration Card (Below Poverty Line) – यह राशन कार्ड उन परिवार को दी जाती हैं जो कि गरीबी रेखा मे ऊपर आते हैं ।
- AAY Ration Card (Antyodaya Anna Yojana) – यह राशन कार्ड BPL परिवार को दी जाती हैं जो कि गरीबी रेखा से भी निचे आते हैं ।
- State BPL Ration Card – ग्राम सभा या नगर पालिका द्वारा चिन्हांकित व्यक्तियों को State BPL Ration Card जारी किये जाते है।
Check- Covid-19 Vaccine Registration
राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लाभ
- राशन कार्ड रहने पर आप सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- यह पहचान के रूप में एक अहम दस्तावेज है
- उस के माध्यम से आप सरकार के द्वारा दिए जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे चावल गेहूं की रोशेल आदि सब्सिडाइज डेट पर खरीद सकते हैं।
- जो व्यक्ति बीपीएल राशन कार्ड के अंदर आते हैं उन्हें सरकारी नौकरी में भी छूट मिलती है।
- Rajasthan Ration Card से भी आप स्कूल में दाखिला ले सकते हैं और यूपी राशन कार्ड रहने पर आपको स्कूल फी में सब्सिडी भी दी जाती है।
rajasthan ration card online apply 2021 के लिए दस्तावेज
राजस्थान राशन कार्ड 2021 में आवेदन करने के लिए जो दस्तावेज चाहिए वह नीचे दिए गए।
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवासी प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता
- गैस कनेक्शन details
- बिजली का बिल
- शपथ पत्र और सर्टिफिकेट जो कि वार्ड के द्वारा जारी किया गया हो।
rajasthan ration card 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ।
rajasthan ration card online apply 2021 की पुरी प्रकिया निचे दी गई जिसको follow कर आप अपना नाम राजस्थान राशन कार्ड में ऑनलाइन जुड़वा सकते हैं ।
- सबसे पहले आपको food and civil supplies department http://food.raj.nic.in/Form_Download.aspx की official website पर जाना होगा ।
- Official website पर जाने के बाद आपके सामने एक page खुलेगा उसमें आपको ration card application form पर क्लिक करना होगा ।
- ration card application form पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा मैं आपको Form for making/amending ration card through E Mitra/CSC पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक PDF application form खुलेगा उसे आपको printout कर लेना है ।
- Printout कर लेने के बाद उसमें पूछी गई सारी जानकारी भरना है इसके बाद आपको food and civil supplies department की office मे जमा कर देना है ।
इसके बाद आपको एक रशीद दिया जाएगा जिनके माध्यम से आप कभी भी अपना राजस्थान राशन कार्ड में ऑनलाइन देख सकते हैं ।
Ration Card Status Online कैसे देखें
अगर आप भी Ration Card Status ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर आप राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- Ration Card Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की वेबसाइट food.raj.nic.in पर जाना होगा ।
- इसके बाद आपको Ration Card Application Status पर क्लिक करना होगा ।

- Ration Card Application Status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ।
- इसके बाद आपको Ration Card या Form Number भर देना है ।

- Number भरने के बाद आपको Check Status पर क्लिक कर देना है ।
इस तरह आप Ration Card Status Online Check कर सकते हैं ।