UP scholarship : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा scholar up योजना की शुरुआत की गई है , Upscholarship scheme के तहत कक्षा 9 से लेकर उच्च शिक्षा तक के हजारों योग्य छात्र को यूपी छात्रवृत्ति (upscholarship) से लाभान्वित किया जाता है । UP scholarship online योजना के तहत बहुत सारी योजनाओं को शामिल किया गया है ।
UP scholarship online apply | उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन
अगर आप भी उत्तर प्रदेश के एक छात्र है और आपने किसी विद्यालय या शैक्षणिक संस्था में दाखिला लिया है या लेना चाहते तो उत्तर प्रदेश सरकार आपको स्कॉलरशिप दे सकती है । उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा registration करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है ,राज्य भर में सरकार लाखों विद्यार्थी को सालाना Scholarship का लाभ देती हैं इनमें से आप भी एक बन सकते हैं ।
UP scholarship online apply करने की प्रक्रिया काफी सरल है हम आप को संपूर्ण प्रक्रिया बता देंगे जिस को अपनाकर आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के जरिए ही UPscholarship online Apply बड़े ही आसानी से कर पाओगे ।उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सालाना लाखों ऐसे छात्र होते हैं जिनको स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है इसके लिए छात्र को बस आवश्यक शर्तों और जरूरी दस्तावेज की मांग को पूरा करना होता है ।
UP scholarship online application form
समाज कल्याण विभाग ,उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022 के लिए जरूरतमंद और योग्य विद्यार्थियों से Up scholarship के लिए आवेदन मांगे हैं । उत्तर प्रदेश का जो छात्र पात्र हैं और जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह अपना आवेदन up scholarship scheme के तहत जमा करवा सकते हैं क्योंकि वर्तमान में Up scholar application सक्रिय है ।
छात्रवृत्ति | यूपी छात्रवृत्ति 2022 |
वर्ग | यूपी छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरना |
उत्तरदायी विभाग | समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार |
ऑनलाइन प्रणाली | छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली |
यूपी छात्रवृत्ति वर्ष | 2022-2022 |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
यूपी छात्रवृत्ति योजना | पूर्व मैट्रिक,इंटर के बाद मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के अलावा (दशमोत्तर) और पोस्ट-मैट्रिक राज्य के बाहर |
आवेदन प्रक्रिया | अब सक्रिय |
यूपी छात्रवृत्ति आवेदन की विधि | ऑनलाइन |
आवेदन पोर्टल | https://scholarship.up.gov.in/ |
UP Scholarship Required Document /उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ।
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक यानी छात्रों को अपने पास सभी दस्तावेज रखने होते हैं जिसके बाद ही वह आवेदन कर सकते हैं । उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज का उल्लेख आवेदन फॉर्म में किया हुआ होता है अगर आवेदक के पास इनमें से कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं होती है तो वह up scholar के लिए आवेदन नहीं कर सकता है ।
- योग्यता परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र (निवास प्रमाण पत्र के तौर पर मतदाता आईडी प्रूफ, राशन कार्ड, आधार कार्ड ,पैन कार्ड ड्राइविंग ,लाइसेंस इत्यादि का प्रयोग किया जा सकता है।)
- वार्षिक गैर वापसी शुल्क
- वर्तमान स्कूल संस्था का विवरण पंजीकरण क्रमांक, स्कूल का नाम इत्यादि ।
- बैंक अकाउंट पासबुक
- स्कूल/ संस्था में जमा की जाने वाली थी की रसीद
- विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा scholar up योजना की शुरुआत की गई है , Up scholarship scheme के तहत कक्षा 9 से लेकर उच्च शिक्षा तक के हजारों योग्य छात्र को यूपी छात्रवृत्ति (UP scholarship) से लाभान्वित किया जाता है । UP scholarship online योजना के तहत बहुत सारी योजनाओं को शामिल किया गया है ।
- जैसे कि:-pre matric UP scholarship,
- post matric UP scholarship,
- post matric other than inter,
- post matric outside state
इन योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के छात्रों को अपनी प्रीमैट्रिक माध्यमिक और उच्च शिक्षा को पूरी करने के लिए वित्तीय सहायता(scholarship) UP scholar योजना के अंतर्गत प्रदान करती है ।
How to fill upscholarship online application Form /उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
- up scholar के आधिकारिक वेबसाइट up scholar nic in पर जाएं ।
- वेबसाइट (up scholar nic in) पर दिए गए Menu Bar के तहत दिए गए Student वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और Registration का चयन करें ।
- जहां पर चयन करें कि आप किस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं ।
- पंजीकरण नंबर पासवर्ड और जन्म तिथि के साथ पोर्टल को लॉगइन करें ।
- पोर्टल लोगिन कहते ही आपको आवेदन से संबंधित सभी दिशानिर्देश दिख जाएंगे सभी दिशानिर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
- फॉर्म के अंत में दिए गए आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने up scholarship form खुलकर आ जाएगा ।
- up scholarship form में अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक और सही भरे ।
- सभी विवरण सही से भर जाने के बाद उसे पुनः चेक कर ले और सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
- UP scholarship required document फॉर्म के साथ अपलोड करें ।
- आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देने से पहले एक बार फिर अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक करें कि आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी सही है या नहीं अगर सभी जानकारी सही पाई जाती है तो एप्लीकेशन फॉर्म को अंतिम रूप दे ।
- आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
- up scholarship application form सबमिट करते ही आप इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख ले ।
जब भी विद्यार्थियों द्वारा आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक भर लिया जाता है तो उन्हें UP scholarship status check जांचने का भी ऑप्शन दिया जाता है ।
विद्यार्थी अपने UP scholarship status check की जांच इसके आधिकारिक वेबसाइट up scholar nic in के माध्यम से एक कर सकते हैं । चलिए इसकी भी प्रक्रिया जान लेते हैं ।
How to UP scholarship status check /उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति आवेदन की स्थिति कैसे जांचे?
- उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के आधिकारिक पोर्टल up scholar nic in पर जाएं ।
- पोर्टल(up scholar nic in) पर मेन मीनू बार में Status बटन पर क्लिक करें ।
- Dropdown menu की सहायता से एप्लीकेशन स्थिति वर्ष का चयन करें ।
- अब यहां पर अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें और खोजे के बटन पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने UP scholarship status check आ जाएगा ।