BPSC Teacher News: अब बीपीएससी शिक्षकों को इस्तीफा देना होगा, आदेश जारी

Raushan Kumar
By Raushan Kumar
Now BPSC teachers will have to resign
to

BPSC Teacher News: शिक्षा विभाग ने बीपीएससी शिक्षकों के लिए एक नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत बीपीएससी शिक्षकों को देना अब इस्तीफा देना होगा। शिक्षा विभाग का आदेश ऐसे समय में आया है जब बीपीएससी द्वारा बीपीएससी शिक्षक भर्ती ट्री 3.0 का आवेदन लिया जा रहा है।

BPSC Teacher News: क्यों बीपीएससी शिक्षकों को इस्तीफा देना होगा

शिक्षा विभाग द्वारा ज़ारी नोटीफिकेशन के अनुसार बीपीएससी के ऐसे शिक्षकों को इस्तीफा देना होगा, जो की बीपीएससी द्वारा ट्री 1. 0 के अंदर शिक्षक की भर्ती की गई थीं, लेकिन बीपीएससी ट्री 2.0 के तहत फिर से उनका नई स्कूल में चयन हुआ है। शिक्षा विभाग द्वारा ज़ारी आदेश के अनुसार बीपीएससी शिक्षकों को पहले वाले स्कूल से त्यागपत्र देना होगा। इसके बाद ही वह tre 2.0 के तहत मिले स्कूल में योगदान कर सकते है।

- Advertisement -

प्रथम चरण में विद्यालय अध्यापक के रूप में चयनित होकर कार्यरत हैं। अब उनका चयन द्वितीय चरण में विद्यालय अध्यापक के पद पर हुआ है, तो ऐसे शिक्षकों को पहले के विद्यालय से त्यागपत्र देना होगा।

शिक्षा विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार बिहार के सभी जिले में ऐसे 230 शिक्षक हैं, जिनका पहले चरण के बाद दूसरे चरण में समस्तीपुर सहित अन्य जिलों में चयन हुआ है। अब उन सभी को अपने शिक्षक पद से इस्तीफा देना होगा। इसके बाद ही वह नई स्कूल में योगदान दे सकेंगे।

- Advertisement -
Share This Article
Follow:
Raushan Kumar is a content writer with 2+ years of experience in the education, latest news, political news and career domains.
Leave a comment