BSSC Inter Level Exam Date: BSSC ने जारी किया bssc इंटर लेवल एग्जाम डेट

Raushan Kumar
By Raushan Kumar
BSSC ने जारी किया bssc इंटर लेवल एग्जाम डेट
to

BSSC Inter Level Exam Date: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने BSSC Inter Level Exam Date जारी कर दिया है। बिहार एसएससी द्वारा जारी नई नोटिफिकेशन में बताया गया है कि बीएसएससी इंटर लेवल का एग्जाम फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में लिया जाएगा।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी official notification के अनुसार BSSC Inter Level exam दो चरणों मे लिया जाएगा।

- Advertisement -

BSSC Inter Level में पदों की संख्या

Bihar SSC द्वारा BSSC Inter Level Exam के माध्यम से बिहार के विभिन्न department में लगभग 12199 पदों पर भर्ती की जाएगी।

बीएसएससी द्वारा Lower Division Clerk के पदों पर लगभग 4500+ अभ्यर्थी को भरा जाएगा। वहीं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 4615 अभ्यर्थी को भरा जाएगा।

- Advertisement -

साथ ही बिहार एसएससी द्वारा पंचायती राज विभाग में 4554 अभ्यर्थी को भरा जाएगा।

बिहार एसएससी इंटर लेवल एग्जाम क्वालीफाइंग मार्क्स

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अभ्यर्थियों न्यूनतम अंक प्राप्त करना होगा जो कि निम्नलिखित हैं।

- Advertisement -
वर्गक्वालीफाइंग मार्क्स
सामान्य वर्ग40 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग36.5 प्रतिशत
अ०पि० वर्ग34 प्रतिशत
अनु०जाति/जनजाति32 प्रतिशत
महिला (सभी वर्ग)32 प्रतिशत
दिव्यांग (सभी वर्ग)32 प्रतिशत

FAQ-

  1. बिहार एसएससी 2023 में कितनी सीटें हैं?

    बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार एसएससी 2023 में 12199 पदों पर भर्ती की जाएगी।

  2. BSSC 2023 का एग्जाम कब होगा?

    BSSC द्वारा जारी आदेश के अनुसार बीएसएससी इंटर लेवल का एग्जाम फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में लिया जाएगा।

  3. बीएसएससी इंटर लेवल में कितने एग्जाम होते हैं?

    बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बीएसएससी इंटर लेवल में 2 एग्जाम लिए जायेंगे, जिसमे पहला एग्जाम क्वालीफाइंग होगा।

Share This Article
Follow:
Raushan Kumar is a content writer with 2+ years of experience in the education, latest news, political news and career domains.
Leave a comment