EMRS JSA Result 2023: EMRS ने जारी किया JSA का रिजल्ट, यहां देखें

By Raushan Kumar
EMRS ने जारी किया JSA का रिजल्ट, यहां देखें

EMRS JSA Result 2023: सीबीएसई द्वारा EMRS JSA Result 2023 जारी कर दिया गया है जो भी अभ्यर्थियों ने EMRS JSA का एग्जाम दिया था वह अपना रिजल्ट ईएमआरएस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

सेंटर बोर्ड आफ सेकेंडरी स्कूल द्वारा Eklavya Model Residential Schools में जूनियर सेक्रेटेड असिस्टेंट (emrs jsa result 2023) पदों पर भर्ती के लिए भारत में विभिन्न राज्यों में jsa एग्जाम कराया गया था।

EMRS JSA Result 2023

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय द्वारा EMRS JSA Result 2023 अपने आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

सीबीएसई द्वारा EMRS JSA पदों पर भारती के लिए 17 दिसंबर 2023 को एग्जाम लिया गया था। सीबीएसई द्वारा इस एग्जाम में लगभग 130 प्रश्न पूछे गए थे।

EMRS JSA Cut-off

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय द्वारा जारी नई नोटिफिकेशन के अनुसार ईएमआरएस जेएसए का कट ऑफ 70 रहेगा। दूसरे चरण के एग्जाम के लिए 1:3 में छात्रों को पास किया जाएगा।

EMRS JSA Result 2023 कैसे देखें?

  • अभ्यर्थी को सबसे पहले emrs की ऑफिशल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in जाना होगा।
  • इसके बाद recruitment पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बहुत सारे लिंक दिखाई देंगे इसमें से EMRS JSA Result 2023 पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थी के सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें अभ्यर्थी अपना रोल नंबर डालकर अपना ईएमआरएस जेएसए रिजल्ट 2023 चेक कर सकते हैं।

FAQ-

EMRS JSA Result 2023 कैसे देख सकते हैं?

ईएमआरएस जेएसए का रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी को emrs की ऑफिशल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in जाना होगा।

ईएमआरएस जेएसए रिजल्ट कब आएगा?

emrs jsa का रिजल्ट जनवरी माह के दूसरे हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा।

ईएमआरएस जेएसए का कट ऑफ कितना रहेगा?

ईएमआरएस द्वारा जारी नई नोटिफिकेशन के अनुसार emrs jsa का कट ऑफ 70 रहेगा।

Share This Article
Follow:
Raushan Kumar is a content writer with 2+ years of experience in the education, latest news, political news and career domains.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version