EMRS Result: Emrs ने रद्द किया परीक्षा, पेपर लीक होने का आरोप

Raushan Kumar
By Raushan Kumar
EMRS Result: Emrs ने रद्द किया परीक्षा, पेपर लीक होने का आरोप
to

EMRS Result: Emrs ने 24 दिसंबर 2024 का परीक्षा रद्द कर दिया है। अभ्यर्थी द्वारा Paper Leak होने का आरोप लगने के बाद ईएमआरएस द्वारा आखरी दिन के परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

परीक्षा के आखरी दिन बहुत सारे छात्रो को धांधली करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद अभ्यर्थी ने हंगामा करना चालू कर दिया, जिसके बाद पुलिस अधिकारी और परीक्षा समिति ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया और अभ्यर्थियों को फिर से एग्जाम कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद अभ्यर्थी शांत हुए।

- Advertisement -

छात्रो का कहना था कि उन्हें जो पेपर दी गई थी उसका सील पहले से ही टूटा था और OMR Sheet मे पहले से ही Roll number और Name लिखा हुआ था। इसके बाद विरोध में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया और पूरे रोड को जाम कर दिया। इसके बाद जिला प्रशासन को यह फैसला लेना पड़ा।

EMRS में इतने पदों पर भर्ती थी।

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में लगभग 11000 पदों पर भर्ती निकली गई थी। जिसके लिए सीबीएसई बोर्ड द्वारा 16, 17, 23, और 24 दिसंबर को एग्जाम का आयोजन किया गया था।

- Advertisement -
Share This Article
Follow:
Raushan Kumar is a content writer with 2+ years of experience in the education, latest news, political news and career domains.
Leave a comment